अष्टकर्णी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] वह गाय जिसके कान पर आठ की संख्या (८) का चिह्न अकिंत हो । उ॰—ऋग्वेद में ऋषि नाभाने दिष्ठ हजार अष्टकर्णी गौएँ दान करने के कारण राजा सावर्णि की स्तुति करता है ।—भा॰, प्रा॰, लि॰, पृ॰ ११ ।