अष्टकोण

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

अष्टकोण ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह क्षेत्र जिसमें आठ कोण हों ।

२. तंत्र के अनुसार एक यंत्र ।

३. एक प्रकार का कुंडंल जिसमें आठ कोण होते हैं ।

अष्टकोण ^२ वि॰ आठ केनेवाला । जिसमें आठ कोने हों ।