असना

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

असना संज्ञा पुं॰ [सं॰ अशना] पीतशाल वृक्ष । विशेष—वह वृक्ष शाल की तरह का होता है । इसके हीर की लकड़ी दृढ़ होती और मकान बनाने के काम आती है तथा भूरापन लिए हुए काले रंग की होती है । इस पेड़ की पत्तियाँ माघ फागुन में झड़ जाती हैं ।