सामग्री पर जाएँ

असहयोग

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

असहयोग संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. साथ मिलकर काम न करने का भाव ।

२. आधुनिक भारतीय राजनीतिक क्षेत्र में सरकार के साथ मिलकर काम न करने, उसकी संस्थाओं में संमिलित न होने और उसके पद आदि ग्रहण न करने का सिद्धंत । तर्के- मवालात । नान- कोआपरेशन ।