सामग्री पर जाएँ

असिक्नी

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

असिक्नी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. अंत:पुर में रहनेवाली वह दासी जो वृद्धा न हो ।

२. पंजाब की एक नदी । चिनाब ।

३. वीरण प्रजापति की कन्या जो दक्ष को ब्याही थी ।

४. रात्रि [को॰] ।