सामग्री पर जाएँ

अस्त

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

अस्त ^१ वि॰ [सं॰]

१. छिपा हुआ । तिरोहित ।

२. जो दिखाई न पड़े । अदृश्य । डूबा हुआ, जैसे—सूर्य अस्त हो गया ।

३. नष्ट । ध्वस्त, जैसे—मुगलों का प्रताप औरंगजेब के पीछे अस्त हो गया (शब्द॰) ।

४. फैंका हुआ । क्षिप्त [को॰] ।

५. समाप्त [को॰] ।

६. भेजा हुआ [को॰] ।

अस्त ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. तिरोधान । लोप । अदर्शन, जैसे-सूर्यास्त के पहले आ जाना (शब्द॰) ।

२. पश्चिम मेरु (जिसके पीछे सूर्य