अस्त्र
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]अस्त्र संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. वह हथियार जिसे फेंककर शत्रु पर चलावें; जैसे—बाण । शक्ति ।
२. वह हथियार जिससे कोई चीज फैंकी जाय; जैसे—धनुष, बंदूक ।
३. वह हथियार जिससे शत्रु के चलाए हथियारों की रोक हो; जैसे—ढाल ।
४. वह हथियार जो मंत्र द्वारा चलाया जाय; जैसे जृंभास्त्र ।
५. वह हथियार जिससे चिकित्सक चीर फाड़ करते हैं ।
६. शस्त्र । हथियार । यौ॰—अस्त्रशस्त्र ।