अहिच्छत्र

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

अहिच्छत्र संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. प्राचीन दक्षिण पांचाल । यह देश अर्जुन ने द्रुपद से जीतकर द्रोण को गुरूदक्षिणा में दिया था ।

२. दक्षिण पांचाल की राजधानी ।

३. मेढ़ासींगी ।