सामग्री पर जाएँ

अहे

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

अहे ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक पेड़ जिसकी भूरी लकड़ी मकानों में लगती है तथा हल और गाड़ी आदि बनाने के काम में आती है ।

अहे ^२ अव्य(सं॰)

१. दे॰ 'हे' ।

२. खेद, अलगाव या निंदा का वाचक [को॰] ।