आँखमिचौली
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]आँखमिचौली संज्ञा स्त्री [हिं॰आँख+ √मीच + औली प्रत्य॰] लडकों का एक खेल । लडकों द्वारा आँख मूँदकर छिपने और खोजने का एक खेल । विशेष—इस खेल में एक लडका किसी दूसरे लड़के की आँख मूँदकर बैठता है । इस बीच और लड़के छिप जाते हैं । तब उस लडके की आँख खोल दी जाती हैं और वह लड़कों को छूने के लीये ढूँढता फिरता है । जिस लड़के को वह छू पाता है, वह चोर हो जाता है । यदि वह किसी लडके को नहीं छू