सामग्री पर जाएँ

आँगन

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आँगन संज्ञा पुं॰ [सं॰ अङ्गण] घर के भीतर का सहन । घर के भीतर का वह चौखूटा स्थान जिसके चारों ओर कोठरियाँ और बरामद हों । चौक । अजिर । उ॰—आँगन खेलैं नंद के नंदा । —सूर॰, १० । ११७ ।