आँचल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

आँचल संज्ञा पुं॰ [ सं॰ अच्चल]

१. धोती, दुपट्टा आदि बिना सिले हुए वस्त्रों के दोनों छोरों पर का भाग । पल्ला । छोर । उ॰— पिअर उपरना काखा सोती । दुहुँ आँचरन्हि लगे मनि मोति । मानस, १ ।३२६ ।

२. साधुओं का अँचला ।

३. स्त्रियों की साड़ी या ओढ़नी का वह छोर या भाग जो सामने छाती पर रहता है । उ॰—वह मग में रुक, मानो कुछ झुक आँचल सभाँरती फेर नयन । —ग्राम्या,पृ॰ १७ । मुहा॰—आँचल डालना = मुसलमान लोगों में विवाह की एक रीति । (जब दुल्हा दुल्हन के घर जाने लगता है, तब उसकी बहन दरवाजे से उसके सिर पर आँचल डालकर उसको घऱ में ले जाती है। इसका नेग बहन को मिलता है)। आँचल दबाना = दूध पीना। स्तन मुँह में डालना । जैसे,—बच्चे ने आज दिन भर से आँचल मुंह में नहीं दबाया । आँचल देना = (१) बच्चे को दुध पिलाना (स्त्री॰) । जैसे, बच्चे को किसी के सामने आँचल मत दीया करो ।— (२) विवाह की एक रीति । (जब बारात वर के यहाँ से चलने लगती है, तब दूल्हे की माँ उसके उपर आँचल डालती है और उसे काजल लगाती है । इस रीति को आँचल देना कहते हैं ।)

३. आँचल से हवा करना (स्त्री॰) । जैसे—(क) दीए को आँचल दे दो; व्यर्थ जल रहा है । (ख) थोडा आंचल दे दो तो आग सुलग जाय । आँचल पड़ना = आँचल छू जाना । जैसे, —देखो, बच्चे पर आँचल न पड़ जाए । (स्त्रियाँ बच्चे पर आँचल पड़ना बुरा समझती हैं और कहती हैं कि इससे बच्चों की देह फूल जाती है) । आँचल फाड़ना = बच्चे की जीने के लिये टोटका करना । (जिस स्त्री के बच्चे नहीं या बाँझ होती है, वह किसी बच्चे वाली स्त्री का आँचल घात पाकर कतर लेती है, और उसे जलाकर खा जाता है । स्त्रियों का विश्वास है कि ऐसा करने से जिसका आँचल कतरा जाता है, उसके बच्चे तो मर जाते हैं और जो आँचल कतरती हैं, उसके बच्चे जीने लगते हैं ) । आँचल में बाँधना = (१) हर समय साथ रखना । प्रतिक्षण पास रखना । जैसे,—वह किताब क्या हम आँचल में बाँधे फिरते हैं; जो इस वक्त माँग रहे हो । (२) कपड़े के छोर में इस अभिप्राय से गाँठ देना कि उसे देखने से वक्त पर कोई बात याद आ जाय । जैसे,—तुम बहुत भूलते हो, आँचल में बाँध रखो । आँचल में बात बाँधना = (१) किसी कही हुई बात को अच्छी तरह स्मरण रखना । कभीं न भूलना । जैसे,—किसी के झगडे में पड़ना बुरा है यह बात आँचल में बाँध रखो । (२) दृढ निश्चय करना । पूरा विश्वास रखना । जैसे,—इस बात को आँचल में बाँध रखो कि उन लोगों में अवश्य खटपट होगी । आँचल में सात बातें बाँधना = टोटका करना । जादू करना । आँचल लेना = (१) किसी स्त्री का अपने यहाँ आई हुई दूसरी स्त्री का आँचल छुकर सत्कार या अभिवादन करना । (२) किसी स्त्री का अपने से बड़ी स्त्री का आँचल से पैर छुना । पाँव छूना । पाँव पड़ना । जैसे— जीजी, बुआ आई है;उठकर आँचल ले । आँचल सँभालना= आँचल ठीक करना । शरीर को अच्छी तरह ढकना । उ॰— फुलवा बिनत डार डार गोविन के संग कुमार चंद्रबदन चमकत वृषमानु की लली । हे हे चंचल कुमारि अपनो आँचल सँभार आवत बृजराज आज बिनन को कली । (शब्द॰) ।