सामग्री पर जाएँ

आँठी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आँठी संज्ञा स्त्री [ सं॰ अष्टि, प्रा अट्ठि]

१. दही, मलाई आदि वस्तुओं का लच्छा । थक्का । जैसे—उनके मुँह से कफ की सुखी आँठी गिरती है ।

२. गिरह । गाँठ ।

३. गुठली । बीज ।

४. नवोढा के उठते हुए स्तन ।