आँडेबाँडे

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

आँडेबाँडे खाना क्रि॰ अ॰ [ हिं अंडबंड अथवा डाँड=मेंड+ बाँध] इधर उधर फिरना । इधर उधर हवा खाना । चक्कर खाना । विशेष—फुल बुझौगल के खेल में जब लडकों के दल बँध जाते है और दोनों दलों के महंतों को आपस में किसी फुल को निश्चित करना होता है, तब वे अपने अपने दल के लडकों को यह कहकर इधर उधर हटा देते हैं कि 'आँडेबाँडे खाओ' । लडके 'आँडे बाँडे' कहते हुए इधर उधर चले जाते हैं और फिर फुल बुझने के लिय़े आते हैं ।