आँतर
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]आँतर † ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अन्तर = भीतर] खेत का उतना भाग जितना एक बार जोतने के लिय़े घेर लिया जाता है ।
आँतर ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अन्तर=दो वस्तुओं के बीच का स्थान]
१. पान के भीटे के भीतर की क्यारीयों के बीच का स्थान जो आने जाने के लिय़े रहता है । पासा ।
२. ताने में दोनों सिरों की खुँटियो के बीच को दो लडकियाँ जो थोडी थोडी दुर पर साँथी अलग करने के लिय़े गाडी जाती हैं (जुलाहे) ।
३. भिन्नता । अंतर । उ॰—जीव ब्रह्म आँतर नहिं कोय । एकै रुप सर्वघट होय ।—दरिया॰ बानी, पृ॰ १६ ।
४. दुरी । फासला । उ॰— आँतर जनु हो तोहार । तेंदुर का उर हार ।—विद्यापती, पृ॰३३० ।