आँधी

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

आँधी ^१ संज्ञा स्त्री [ सं॰ अन्ध=अँधेरा,अंधा करनेवाली] बडे वेग की हवा जिससे इतनी धुल उठे कि चारों और अँधेरा छा जाय । अंधड । अंधबाव । विशेष—भारतवर्ष में आँझधी का समय बसंत और ग्रीष्म है । त्रि॰ प्र॰—आना ।— उठना ।— चलना ।

आँधी ^२ वि॰ आँधी तरह तेज । किसी चीज को झटपट करनेवाला । चालाक । चुस्त । जैसे, — काम करने में तो वह आँधी है । मुहा॰— आँधी होना=बहुत तेज चलना ।