सामग्री पर जाएँ

आंतर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आंतर ^१ वि॰ [सं॰ आन्तर] छिपा हुआ । भीतरी । गुप्त । उ॰— इसके बाह्म और आंतर सौंदर्य के भेद करना मेरे विचार से असंगत है ।—जय॰ प्र॰, पृ॰ ३८ ।

आंतर ^२ संज्ञा पुं॰

१. भीतरी स्वभाव । अंतःप्रकृति ।

२. जिगरी दोस्त ।

३. हृदय [को॰] ।