आउंस
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]आउंस संज्ञा पुं॰ [अं॰] एक अंग्रेजी मान जो दो प्रकार का होता है । एक ठोस वस्तुऔं के तौलने में और दूसरा द्रव पदार्थोँ के नापने में काम आता है । तोलने का आउंस हिंदुस्तानी सवा दो तोले के बराबर होता है । ऐसे बारह आउंसों का एक पाउंड़ होता है । नापने का आउंस सोलह ड़्राम का होता है और एक ड़्राम साठ बूँदों का होता है ।