सामग्री पर जाएँ

आक्रांत

विक्षनरी से

आक्रांत का अर्थ है भयभीत।

उदाहरण

  • राम का वन में आगमन होने पर दैत्यों से आक्रांत तपस्वियों को भय से मुक्ति मिली।
  • मौजूदा दौर का मनुष्य अगर किसी से आक्रांत है तो समय से।

मूल

  • आक्रांत संस्कृत मूल का शब्द है।

अन्य अर्थ

  • डरा हुआ

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

आक्रांत वि॰ [सं॰ आक्रान्त]

१. जिसपर आक्रमण किया गया हो । जिसपर हमला हुआ हो ।

२. घिरा हुआ । आवृत्त । छिका हुआ ।

३. वशीभूत । पराजित । विवश ।

४. पीड़ित । दलित । दबाया हुआ ।

५. व्याप्त । आकीर्ण ।

६. प्राप्त [को॰] ।

७. सज्जित [को॰] । यौ॰—आक्रांतनायिका = वह नायिका जिसका प्रेमी या पति जीत लिया गया हो । आक्रांतमित = जिसकी मति मारी गई हो ।