आक्सीजन

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

आक्सीजन संज्ञा पुं॰ [अं॰] एक गैस या सूक्ष्म वायु । अम्लज । अम्लजन । प्राणद । प्राणप्रद । ओषजन । विशेष—वह रूप, रस, गंधरहित पदार्थ है और वायुमंडलगत वायु से कुछ भारी होता है तथा पानी में घुल जाता है । यह जल में ८९ फी सदी होता है । धातु में लगकर यह मोरचा उत्पन्न करता है । प्राणियों के जीवन के लिये यह बहुत आव- श्यक है । यह बहुत से पदार्थों में संयुक्त रूप मिलता है ।