आखिर
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]आखिर ^१ वि॰ [फा॰ आखिर] अंतिम । पीछे का । पिछा । यौ॰—आखिर जमाना । आखिर दम ।
आखिर ^२ संज्ञा पुं॰
१. अंत । जैसे,—आखिर को वह ले के टला ।
२. परिणाम । फल । नतीजा । जैसे,—इस काम का आखिर अच्छा नहीं ।
आखिर ^३ वि॰ समाप्त । खतम । उ॰—उपजै औ पालै अनुसरै । बावन अक्षर आखिर करै ।—कबीर (शब्द॰) ।
आखिर ^४ क्रि॰ वि॰
१. अंत में । अंत को । जैसे—(क) आखिर उसे यहाँ से चला ही जाना पड़ा । (ख) वह कितना ही क्यों न बढ़ जाय, आखिर है तो नीच ही ।
२. हारकर । हार मानकर थककर । लाचार होकर । जैसे,—जब उसने किसी तरह नहीं माना, तब आखिर उसके पैर पड़ना पड़ा ।
३. अवश्य । जरूर । जैसे,—आपका काम तो निकल गया, आखिर हमैं भी तो कुछ मिलना चाहिए ।
४. भला । अच्छा । खैर । तो । जैसे,—अच्छा आज बच गए, जाओ, आखिर कभी तो भेंट होगी ।