आगन्तुक
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]आगंतुक ^१ वि॰ [सं॰ आगन्तुक] [स्त्री॰ आगंतुका, आगंतुकी]
१. जो आवे । आगमनशील ।
२. जो इधर उधर से घूमना फिरता आ जाय । उ॰—लगा कहने आगंतुक व्यक्ति मिटाया उत्कंठा सविशेष ।—कामायनी, पृ॰ ५० ।
आगंतुक ^२ संज्ञा पुं॰
१. अतिथि । पहुना ।
२. वह पशु जिसके स्वामी का पता न हो ।
२. अचानक होनेवाला रोग ।
३. प्रक्षिप्त पाठ (को॰) । यौ.—अगंतुक ज्वर = वह ज्वर जो चोट, भूत, प्रेत के भय या अधिक श्रम करने आदि से अचानक हो जाय । आगंतुक अनि- मित्त लिंगनाश = एक प्रकार का चक्षुरोग जिसमें आँख की ज्योति मारी जाती है । प्राचीनों के अनुसार यह रोग देवता, ऋषि, गंधर्व, बड़े सर्प और सूर्य के देखने से हो जाता है । आगंतुकब्रण=वह घाव जो चोट के पकने से हो । आगंतुक व्याधि=किसी विमारी के बीच में होनेवाली बिमारी ।