सामग्री पर जाएँ

आचार

विक्षनरी से

उदाहरण

  • आचरण के भ्रष्ट होने से व्यक्ति की मानसिकता मे भ्रष्टाचार का जन्म होता है।
  • किसी मनुष्य के आचारण से ही उसके गुणों का पता चलता है।

अन्य अर्थ

  • व्यवहार
  • आचरण
  • आचारसंहिता
  • आचरण नियमावली
  • सिद्धांत
  • आतिथ्यसत्कार
  • शिष्टता
  • सभ्याचार
  • नीति शास्त्र
  • आचार नीति
  • चाल-चलन

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

आचार संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. व्यवहार । चलन । रहन सहन ।

२. चरित्र । चाल ढाल ।

३. शील ।

४. शुद्धि । सफाई ।

५. भोजन । आहार [को॰] ।

६. आचरण का तरीका [को॰] ।

७. नित्य नैमित्तिक नियम [को॰] । यौ॰.—अनाचार । दुराचार । शिष्टाचार । समाचार । सदाचार । कुलाचार । देशाचार । भ्रष्ट्रचार ।