सामग्री पर जाएँ

आचारी

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आचारी ^१ वि॰ [सं॰ आचारिन्] [वि॰ स्त्री॰ आचारिणी] आचारवान् । चरित्रवान् । शु्द्ध आचार का । उ॰—सोइ सयान जो परधन हारी । जो कर दंभ सो बड़ आचारी । —मानस, ७ । ९८ ।

आचारी ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] रामानुज संप्रदाय का वैष्णोव । श्रीवैष्णव ।

आचारी ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] हुरहुर । हिलमोचिका ।