आजकल

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

आजकल क्रि॰ वि॰ [हिं॰ आज+ कल] इन दिनों । इस समय । वर्तमान दिनों में । जैसे—आजकल उनका मिजाज नहीं मिलता । मुहा॰—आजकल में=थोड़े दिनों में । शीघ्र । जैसे,—घबराओ मत, आजकरल में देता हूँ । आजकल करना, आजकल बताना=टालमटोल करना । हीला हवाला करना । जैसे,— (क) व्यर्थ आजकल क्यों करते हो, देना हो तो दो । (ख) जब मैं माँगने जाता हूँ, तब वह मुझको आजकल बता देता है । आजकल लगाना=अब तब लगना । मरने में दो ही एक दिन की देर होना । मरणकाल निकट आना । जैसे,— उनका तो आजकल लगा है, जा कर देख आओ । आजकल होना=(१) टालमटोल होना । हीला हवाला होना । जैसे,— महीनों सें तो आजकल हो रहा है, मिले तब जानें ।— (२) दे॰ 'आजकल लगना' । आज मरे कल दूसरा दिन= मरने के पीछे जो चाहे सो हो, मरने के बाद कोई चिंता नहीं रहती ।