सामग्री पर जाएँ

आजाद

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आजाद वि॰ [फा॰ आजाद]

१. जो बद्ध न हो । छूटा हुआ । बरी । जैसे,—राज्याभिषेक के अवसर पर बहुत से कैदी आजाद किए गए ।

२. बेफिक्र । बेपरवाह ।

३. स्वतंत्र । जो किसी के अधीन न हो । स्वाधीन । उ॰—साहब ने इस गुलाम को आजाद कर दिया । लो बंदगी कि बंदगी से छूट गए हम ।—शेर॰ पृ॰ ४५९ ।

४. निडर । निर्भर । अशंक । बेधड़क ।

५. स्पष्ट- वक्ता । हाजिरजवाब ।

६. उद्धत ।

७. अकिंचन । निष्परिग्रह ।

८. कहीं एक जगह न रहनेवाला । बेपता । बे-निशान ।

९. एक प्रकार के मुसलमान फकीर जो दाढ़ी, मूँछ और भौ आदि मुँड़ाए रहते हैं और न रोजा रखते हैं और न नमाज पढ़ते हैं । ये सूफी संप्रदाय के अंतर्गत हैं और अद्वैतवादी हैं । क्रि॰ प्र॰—करना ।—रहना ।—होना ।