सामग्री पर जाएँ

आजार

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आजार संज्ञा पुं॰ [फा॰ आजार]

१. रोग । बीमारी । व्याधि । उ॰—उस मसीहा को दिखा दो तो कुछ आजार नहीं, अभी हो जाय शिफा ।—श्यामा॰, पृ॰ १०१ । क्रि॰ प्र॰—देना ।

२. दु:ख । कष्ट । तकलीफ । उ॰—तेरे बीमार सा बीमार न होगा कोई । जिसको जाहिर में जो देखा तो कुछ आजार नहीं ।—कविता कौ॰, भा॰४, पृ॰ २२६ । क्रि॰ प्र॰—देना ।—पहुँचना ।—पाना ।—लगाना ।