आजीव

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

आजीव संज्ञा पुं॰[सं॰]

१. जीविका । धंधा ।

२. जीविका का साधन या उपाय ।

३. उचित लाभ या आय । वाजिब आमदनी । विशेष—जो लोग कारीगरों और श्रमिकों की आमदनी को घटाने का यत्न करते थे, उनके ऊपर चाणक्य ने १००० पण जुरमाना लिखा है ।

४. राज्यकर । सरकारी टैकस या महसूल । विशेषयह भिन्न भिन्न पदार्थों पर लगता था ।