आटविक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. वन में निवास करनेवाला व्यक्ति । २. छह प्रकारी की सेनाओं में से एक । ३. वन्य जातियों का प्रधान पुरुष या मुखिया [को॰] ।
आटविक ^२ वि॰ [सं॰] १. वन का । वन्य । जंगली । २. वनवासियों संबंधी [को॰] ।