सामग्री पर जाएँ

आड़ू

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आड़ू संज्ञा पुं॰ [सं॰ अंड अथवा आलु]

१. एक प्रकार का फल जिसका स्वाद खटमीठा होता है । देहरादून की ओर यह फल बहुत अच्छा होता है । इसे शफतालू भी कहते हैं । यह फल दो प्रकार का होता है-एक चकैया, दूसरा गोल ।

२. इस फल का वृक्ष ।