सामग्री पर जाएँ

आततायी

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आततायी संज्ञा पुं॰ [सं॰ आततायिन्] [स्त्री॰ आततायिनी]

१. आग लगानेवाला ।

२. विष देनेवाला ।

३. वधोद्यत शस्त्रधारी ।

४. जमीन छीन लेनेवाला ।

५. धन हरनेवाला ।

४. स्त्री हरनेवाला ।

७. क्रूर व्यक्ति । अत्याचारी । लोकपीड़क । संताप देनेवाला व्यक्ति ।