सामग्री पर जाएँ

आतशबाजी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आतशबाजी संज्ञा स्त्री॰ [फा॰ आतशबाजी]

१. बारुद के बने हुए खिलौनों के जलने का दृश्य ।

२. बारुद के बने हुए खिलौने । जैसे,—अनार, महाताबी, छछूँदर, बान, चकरी, बमगोला, फुलझड़ी, हवाई आदि ।

३. अगौनी (बुंदेल॰) ।

आतशबाजी पु संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰] दे॰ 'आतशबाजी' । उ॰—ज्यों छिन एक ही में छुटि जाति है आतस के लगे आतसबाजी ।— पद्माकर ग्रं॰, पृ॰ २४६ ।