सामग्री पर जाएँ

आदत

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आदत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. स्वभाव । प्रकृति ।

२. अभ्यास । टेव । बान । उ॰—तू भी मजबूर है जाती नहीं आदत तेरी ।— कविता कौ, भा॰, ४, पृ॰ ५४५ । क्रि॰ प्र॰—डालना ।—पड़ना ।—लगना ।—लगाना ।