सामग्री पर जाएँ

आदान

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आदान संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. लेना । ग्रहण करना ।

२. अर्जन ।

३. रोग का लक्षण ।

४. बाँधना । सुनियोजित करना ।

५. घोड़े को फँसाना या बंधनग्रस्त करना । जकड़बदी ।

६. क्रिया या कार्य ।

७. पराभूत करना [को॰] ।