सामग्री पर जाएँ

आदेय

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आदेय ^१ वि॰ [सं॰] लेने योग्य । यौ॰— उपादेय । अनादेय ।

आदेय ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह लाभ जो सुगमता से प्राप्त हो, सिरक्षित रखा जा सके तथा शत्रु द्वारा म लिया जा सके (को॰) ।