आदेश
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]आदेश संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ आदिष्ट, आदिश्यमान, आदेशक]
१. आज्ञा ।
२. उपदेश ।
३. विवरण (को॰) ।
४. प्रणाम । नमस्कार । उ॰— शंख बडो बढ सिद्धि बखाना । किय आदेश सिद्धि बड़ माना ।— जायसी (शब्द॰) ।
५. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का फल ।
६. भविष्यकथन (को॰) ।
७. व्याकरण में एक अक्षर के स्थान पर दूसरे अक्षर का आना । अक्षरपरिवरितन ।