सामग्री पर जाएँ

आध्यात्मिक

विक्षनरी से

जिसमें आत्मा और ब्रह्म के संबंध तथा स्वरूप का विचार या विवेचन हो। अध्यात्म से संबंध रखनेवाला। भौतिक लौकिक आदि से भिन्न।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

आध्यात्मिक वि॰ [सं॰] [स्त्री॰ आध्यात्मिकी]

१. आत्म संबंधी ।

२. मन संबंधी ।

३. अध्यात्म से संबंध रखनेवाला [को॰] । यौ॰— आध्यात्मिक ताप = वह दुःख जो मन आत्मा और देश इत्यादि को पीडा दे; जैसे,— शोक, मोह, ज्वर आदि ।