सामग्री पर जाएँ

आनन

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आनन संज्ञा पुं॰ [सं॰] मुख । मुँह । उ॰ —आनन रहित सकल रस भोगी । -मानस, १ ।११८ ।

२. चेहरा । उ॰— आनन है अरविंद न फूल्यो आलीगन बूल्यो कहा मँडरता हौ ।— भिखारी॰ ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ९१ । यौ॰— चंद्रानन । गजानन । चतुरानन । पंचानन । षडानन ।