सामग्री पर जाएँ

आपस्तम्ब

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आपस्तंब संज्ञा पुं॰ [सं॰ आपस्तम्ब] [ वि॰ आपस्तंबीय]

१. एक ऋषि जो कृष्ण यजुर्वेद की एक शाखा के प्रवर्तक थे । यह शाखा उन्हीं के नाम से प्रसिद्ध है ।

२. आपस्तंब शाखा के कल्प सूत्रकार जिनके बनाए तीन सूत्र ग्रंथ है, कल्प, गृह और धर्म ।

३. एक स्मृतिकार जिनकी स्मृति उनके नाम से प्रसिद्ध है ।