आबाल

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

आबाल ^१ अव्य॰ [सं॰] बालकों से लेकर । लडकों से लेकर । जैसे, आबालवृद्ध ।

आबाल पु ^२ संज्ञा स्त्री॰ युवती । नायिका । उ॰ — लगन दसा आबाल तन उजियारी किमि होति । बिना नेह नहिं बढत है तिय-तन दीपति जोति ।— स॰ सप्तक, पृ॰ ३४९ ।