आबी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]आबी ^१ वि॰ [फा॰]
१. पानीसंबंधी । पानी का ।
२. पानी में रहनेवाला ।
३. रंग में हल्का । फीका । उ॰— दृग बने गुलाबी मद भरे लखि अरिमुख आबी करत ।— गोपाल (शब्द॰) ।
४. पानी के रंग का । हल्का नीला या आस्मानी ।
५. जलतटनिवासी ।
आबी ^२ संज्ञा पुं॰
१. खारी नमक जो सूर्य के ताप से पानी उडा़कर बनता है । लवण । साँभर नमक ।
२. जल के किनारे रहनेवाली एक चिडि़या जिसका चोंच और पैर हरे होते हैं और ऊपर के पर भूरे और नीचे के सफेद होते हैं ।
३. एक प्रकार का अंगुर ।
आबी ^३ संज्ञा स्त्री॰ वह भूमि जिसमें किसी प्रकार की आबपाशी होती हो । (खाकी के विरूद्ध ) । तौ॰— आबी रोटी = रोटी जिसका आटा केवल पानी से सना हो । आबी शोरा । मुहा॰ — आबी करना = दूध, पानी और लाजवर्द से बने हुए रंग से किसी कपडे के थान को तर करके उसपर चमक लाना ।