सामग्री पर जाएँ

आभा

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आभा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. चमक । दमक । कांति । उ॰— थी अंग सुरभि के संग तरंगित आभा ।— साकेत, पृ॰ २०४ ।

२. दीप्ति । द्युति । प्रभा । उ॰— उस धुँधले गृह में आभा से तामस को छलती थी । कामयनी, पृ॰ ११८ ।

३. झलक । प्रतिबिंब । छाया ।

४. बबूल का पेड़ ।