सामग्री पर जाएँ

आमनेसामने

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आमनेसामने क्रि॰ वि [आपने=सामने का अनु॰+ हिं॰ सामने] एक दूसरे के समक्ष । एक दूसरे के मुकाबिले । इस प्रकार जिसमें एक का प्रमुख या आग्रभाग दूसरे के मुख या आग्रभाग की ओर हो । इस प्रकार जिसमें एक बस्तु के अग्रभाग से खींची हुई सीधी रेखा पहले पहल दूसरी वस्तु के अग्रभाग ही को स्पर्श करे । जैसे,—सभा कते बीच वे दोनों प्रतिद्बुंदी आमने सामने बैठे । (ख) वे दोनों मकान आमने सामने हैं, सिर्फ एक सड़क बीच में पड़ती है ।