सामग्री पर जाएँ

आमिष

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आमिष संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. मांस । गोश्त । उ॰— उनकी आमिष- भोगी रसना आँखों से कुछ कहती ।-कामायनी॰, पृ॰ १११ । यौ॰—आमिषप्रिय । आमिषाशी । आमिषाहरी । निरामिष ।

२. भोग्य वस्तु ।

३. लोभ । लालच ।

४. वह वस्तु जिससे लोभ उत्पन्न हो ।

५. जँबीरी नीबू ।