सामग्री पर जाएँ

आमोद

विक्षनरी से
आमोद में सिपाही

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आमोद संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ आमोदित, आमोदी]

१. आनंद ।हर्ष । खुशी । प्रसन्नता । उ॰—हाँ झुमता है चित्त के आमोद के आवेग में । —कानन॰, पृ॰ ५३ ।

२. दिलबहलाव । तफरीह ।

३. दूर से आनेवाली महक । सुगंध । उ॰— कमल तजि तन रुचत नाहीं आक कौं आमोद । —सूर॰, १० । ४५३५ ।

४. शातावर । यौ॰—आमौदप्रमोद । आमोदयात्रा=मन बहलाने की दृष्टि से यात्रा ।