आरती
दिखावट
क्रिया
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
आरती संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ आरात्रिक]
१. किसी मुर्ति के ऊपर दीपक को घुमाना । नीराजन । दीप । उ॰—चढ़ी अटारिन्ह देखहिं नारी । लिए आरती मंगल थारी ।—मानस, १ ।३०१ । विशेष—इसका विधान यह है कि चार बार चरण, दो बार नाभि, एक बार मुँह के पास तथा सात बार सर्वाग के ऊपर घुमाते हैं । यह दीपक या तो घी से अथवा कपूर रखकर जलाया जाता है । बत्तियों की संख्या एक से कई सौ तक की होती है । विवाह में वर और पूजा में आचार्य आदि की भी आरती की जाती है । क्रि॰ प्र॰—उतारना ।—करना । मुहा॰—आरती लेना=देवता की आरती हो चुकने पर उपस्थित लोगों का उस दीपक पर हाथ फेरकर माथे लगाना ।
२. वह पात्र जिसमें घी की बत्ती रखकर आरती की जाती है ।
३. वह स्तोत्र जो आरती समय गाया या पढ़ा जाता है ।