सामग्री पर जाएँ

आलन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आलन संज्ञा पुं॰ [देश॰]

१. घास भूसा आदि जो दीवार पर लगाई जानेवाली मिट्टी में मिलाया जाता है ।

२. खर पात जो चूल्हा बनाने की मिट्टी या कंडे पाथने के गोबर में मिलाया जाता है ।

३. बेसन या आटा जो साग बनाने के समय मिलाया जाता है ।