आली

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

आली ^१ वि॰ [सं॰] सखी । सहेली । गोइयाँ । उ॰ एक कहइ नृपसुत तेइआली । सुने जे मुनि संग आए काली ।—मानस, १ ।२२९ ।

आली ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देश.] चार बिस्वे के बराबर का एक मान । विशेष—यह शब्द गढवाल और कुमाऊँ में बोला जाता है ।

आली ^३ पु † वि॰ स्त्री [सं॰ आर्द्र] भीगी हुई । गीला । तर ।

आली ^४ वि॰ [अ॰] बड़ा । उच्चा । श्रेष्ठ । माननीय । यौ॰—आलीशान । आलीजाह । जनाब आली । विशेष—इस शब्द का प्रयोग प्राय: यौगिक शब्दों के साथ होता है ।

आली ^५ [वि॰ आल] आल के रंग का । जैसे,—आली रंग ।

आली ^६ संज्ञा स्त्री॰[सं॰ आलि] पंक्ति । अवली । उ॰—बरनै दीन- दयाल बैठि हंसन की आली, मंद मंद पग देत अहो यह छल की चाली ।—दीन॰ ग्रं॰, पृ॰ २०९ ।