आलेखन
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]आलेखन संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. चित्र । तस्वीर । उ॰—चतुर शिल्पी या चितेरे की भाँति अनेक सुंदर रूप या आलेखन उपस्थित किए । —पोद्दार अभि ग्रं॰, पृ॰ ६५३ ।
२. लिखने का कार्य । लिखना । उ॰ इस ग्रंथ के आलेखन या संपादन में संपादन समिति के मित्रों के साथ विविध समिति के संयोजकों तथा अन्य मित्रों का सहयोग रहा है । —शुक्ल अभि॰ ग्रं॰, पृ॰ २ ।