सामग्री पर जाएँ

आवश्यक

विक्षनरी से

विशेषण

  1. जिसके बिना काम न चल सकता हो, ज़रूरी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

आवश्यक वि॰ [सं॰]

१. जिसे अवश्य होना चाहिए । जरूरी । सापेक्ष्य । जैसे, —(क) आज मुझे एक आवश्यक कार्य है । (ख) तुम्हार वहाँ जाना आवश्यक नहीं ।

२. प्रयोजनीय । काम का । जिसके बिना काम न चले । जैसे,— पहले आवश्यक वस्तुओं का इकठ्टा कर लो ।